Good Morning Hindi Shayari | Good Morning Shayari Romantic
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, दिल से दुआ निकलती है आपके लिए, सारी खुशियां आपके पास हो।
तुम्हारी अदा पे क्या जवाब दूँ, अपने यार को क्या तोहफा दूँ कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
हर सुबह सागर के किनारे बैठा करो, कोई ना कोई लहर जरुर आएगी , नसीब ना बदला तो क्या हुआ , कम से कम आपकी सूरत तो धुल जाएगी।
सूरज निकलने का वक़्त हो गया, फूल खिलने का वक़्त हो गया, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।
गुज़र गई रात खिल गया है नया सवेरा, हवाओं में फ़ैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा, गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा, हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता सवेरा। गुड मॉर्निंग
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की, दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो, खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे, जो कुछ आपके सपनो में हो।
एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है, कि ज़िन्दगी तु ही बता कैसे तुझे प्यार करूँ? तेरी हर एक सुबह मुझे अपनों से दुरी का एहसास देती है।
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है, फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है, सुबह कह रही है, जाग जाओ, आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है।
रहे सलामत ज़िंदगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं; ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे, जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते हैं।
पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है , ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है हो जाओ आप भी इसमे शामिल, एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है। गुड़ मॉर्निंग
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना, लहू बन कर मेरी रग रग में बहना, दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना, इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना।
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं, हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती हैं, हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती हैं, तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही, लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है।
मेरी जुबा पर एक ही फरियाद आती है रात हो या सुबह बस आपकी ही याद आती हैं।
मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आंसु इन तीन स्वाद से बनी है ज़िन्दगी इसे मजे से जीयें।
डरो मत बस डटकर खड़े रहो क्योकि मंजिल उन्ही को मिलती हैं जो कभी हारते नहीं।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जायेदुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
बहुत छोटी सी ज़िन्दगी हैं जितना हँसना हैं हंस लो क्योकि समय कभी लौटता नहीं रह जाती हैं तो बस यादे।
अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते है, जबकि असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते है।
ये कितनी खूबसूरत सुबह है, इसे यादों से सजाने का जी चाहता है, इस सुबह की खूबसूरती के साथ, नए नए दोस्त बनाने का जी चाहता है, और उन नए नय दोस्तों के साथ, खुशियां मनाने का जी चाहता है।
निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात, हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत हर दिन होती हैं हमारी मुलाकात फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत।
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे, बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे, चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे, हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ, हुई हे सुबह अब जाग जाओ, चांद तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ।
मिले दुआ इतनी की आपका हर काम हो जाए मिले प्यार इतना की आप शुक्रगुजार हो जाए - गुड मोर्निंग।
सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है, पलकें खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है, खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से, हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है।
महान बनने के लिए आपको महान चीजें करनी होती हैं – उनमे से एक है सुबह जल्दी उठना।
ज़िंदगी तब बेहतर होती है जब आप खुश होते है ,लेकिन ज़िंदगी तब बेहतरीन होती है , जब आपकी वजह से लोग खुश होते है।
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
ओ मेरे खुबसूरत चाँद ,मेरे दोस्त को एक प्यारा तोहफा देना , हजारों सितारों की महफ़िल के संग उनको रौशनी देना , तुम छुपा लेना अँधेरे को इस तरह और , हर रात के बाद एक नया सा सवेरा देना।
उठ जाओ और देखो इस नयी सुबह का नज़ारा, ताज़ी है फूलों की ख़ुश्बू और मौसम भी बड़ा प्यारा, छोड़ कर बिस्तर आगोश में भर लो ये सवेरा सारा, मंजूर कीजिये आप यह शुभ प्रभात वाला सन्देश हमारा।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
पलके झुका कर सलाम करते है हम तहेदिल से आपके लिए दुआ करते है कुबूल हो तो मुस्कुरा देना हम ये प्याराय सा दिन आपके नाम करते हैं।
हर दिन नई सुबह का नया नजारा, ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा, जल्दी से उठ जाओ, ख़ुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है खुशियों के फूल हों आपके आँचल में ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सुबह के सूरज की पहली किरण दिल को छू जाती है, महकते फूलों की महक दिल मे जादू जगा जाती है।
Good Morning Shayari Dosti
अरे सुबह अब तुम जब भी आना हर किसी के चेहरे पर मुफ़्त में खुशियां लाना, हर इंसान के चेहरे पर हंसी ख़ुशी सजाना, हर किसी के दिल में प्रेम के दिये जलाना सुप्रभात।
हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,किसी अपने से बात हो तो खास होती है,हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं सुप्रभात सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है।
क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते, सदा खुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुशबु फूलों का साथ निभाती है जिस तरह।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं ,रिश्तों का कोई तोल नहींकई मिले है हमे हर मोड़ पर ,लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं।
नाजाने कोन सा रिश्ता है तुमसे हजारो अपने है पर सुबह को आख खुलते ही आप याद आते है।
नया सवेरा है नयी सुबह है, नए दिन की उमंग बहुत है खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है।
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई आँखों ने महसूस किया उस हवा को जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई - सुप्रभात ।
चाँद की चांदनी से मांगा है मैंने ये उजला सवेरा, ऐ महकते फूलो मुझे देदो अपना रंग ये गहरा, दुनिया की दौलत की मैं तलब नही करता, मुझे तो सिर्फ हर सुबह चाहिए साथ तेरा।
जिस दिन हमारे सामने कोई समस्या न आये तो हमे यक़ीन कर लेना चाहिए कि हम गलत रास्ते पर सफर कर रहे हैं – स्वामी विवेकानंद जी।
ऐ सुबह तू जब भी आती है, कितने चेहरे खिलाती है, कितने आँगन महकाती है, और मेरी आवाज सबको गुड मॉर्निंग कह जाती है।
एक अच्छे और प्यारे दिन के लिए सुबह सुबह सूरज की कोमल किरनों को महसूस करना ज़रूरी है।
हो गई हो भूल तो दिल से माफ़ कर देना सुना है सुने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती।
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैचाहूँ ना चाहूँ कितना भी यार सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती है सुप्रभात।
अगर लोग सिर्फ जरूरत पर ही आपको याद करते हैं, तो उन्हें गलत मत समझिये, क्योंकि आप उनकी जिन्दगी की वो रोशनी की किरण हैं जो उन्हें सिर्फ, अन्धेरों में ही दिखाई देती है।
चाय के कप से उठते धुयें में, तेरी सूरत नज़र आती है, तेरी यादों में मैं इतना खो जाता हूँ, अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिलें,हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहेंसुप्रभात।
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है, सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से, आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है।
उस प्यारी सी रात ने अपनी काली चादर समेट दी है, उस दिलकश सूरज ने अपनी किरणे चारो तरफ बखेर दी हैं, जल्दी उठ कर उस खुदा का सुक्रिया अदा करना, जिसने हमे ये इतनी खूबसूरत सी सुबह दी है।
जैसे सूरज ने निकलके अपना काम किया , मैंने Good Morning Wish करके दोस्त अपना काम कर दिया।
अँधेरी रात गयी हैं चमकता दिन खिला हैं पुरे जहा में मैंने सिर्फ आपको चुना हैं।
करता है जो खाना हज़म उसे मुखवास कहते है, सुबह उठते ही अपने माता पिता को प्रणाम करे उन्हें अच्छे संस्कार कहते है।
अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है कूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो, पहली किरण में चिडियों की चहक हो जब भी खोलो तुम अपनी पलकें, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
Good Morning Shayari Pic
गुजर गई वह सितारों वाली सुनहरी रात, आ गई याद नहीं तुम्हारी प्यारी सी बात, अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाकात, बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत।
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।
ज़िंदगी में कभी भी घमंड से अपना सर ऊँचा न करें पुरस्कार जितने वाले खिलाड़ी को भी अपना पुरस्कार सिर झुका कर ही उसे प्राप्त करना पडता हैं।
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी चुनौती यह हैं की ज़िन्दगी में रास्ते बहुत हैं और ये पता नहीं कौन सा रास्ता मंजिल तक जाता हैं।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती , चाँद के बिना कभी रात नहीं होती अपनी तो आदत ही ऐसी है , कि आपको Good Morning Wish किये बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।
सूर्य निकलने का समय हो गया, कलियों के खिलने का समय हो गया, मीठी नींद से जागो मेरी मोहब्बत आपके सपने सच होने का वक़्त हो गया हैं ।
उगता सवेरा छुपती रात हम दिल में छुपाये बैठ हैं हजारो बात हर सुबह सोचते हैं कह दे पर समझ नहीं पाते कैसे कहे ये बात।
सूरज निकलने का वक्त हो गया है, फूल खिलने का वक्त हो गया है, लेकिन नींद से जागो मेरे दोस्त, क्योंकि सपनों को हकीकत में बदलने का वक्त हो गया है।
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा।
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी, प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार, अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें, हमारा एसएमएस ले कर आया है ढेर सारा प्यार।
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती ,चाँद के बिना कभी रात नहीं होती अपनी तो आदत ही ऐसी है ,कि आपको Good Morning Wish किये बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।
आपकी आँखों को जगा दिया हमने, गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने, मत सोचना की सोये हुए हैं हम, आज आपसे पहले आपको याद किया हमने।
चेह चहाती चिड़िया, खूबसूरती से भरा सवेरा फूलो और कलियों ने आपके लिए रंग बिखेरा किरने कह रही है जग जाओ आपकी झलक के बिना कुछ नहीं हैं पूरा।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये सुप्रभात।
नयी सी सुबह, नया सा सवेरा,सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा,खुले आसमान में सूरज का चेहरा,मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा सुप्रभात।
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको, दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको, जहाँ ग़म की हवा छू कर भी न गुज़रे, ख़ुदा वो जन्नत सी ज़मीन दे आपको सुप्रभात।
1 Comments
soya chaap recipe
ReplyDelete